Loading...

अगर ये जानना चाहो के कोई कैसे बिखरता है ?

अगर ये जानना चाहो
के कोई कैसे बिखरता है ?
बिखरके कैसे जिता है ?
चमन मे तुम चले जाना सर्द मौसम मे
वहा पत्तो को देखो तुम
या फिर आइना लेके
उसे पथ्थर पे दे मारो
अगर मुस्किल हो ये भि तो
एक फूल ले लेना हवा के झोके पे रखाना
तो फिर जान जावो गे कोई कैसे बिखरता है
अगर ये भि ना हो तुमसे
तो मेरे पास आना जाना
मेरा दिदार कर लेना
खबर हो जाये गि कोई कैसे बिखरता है

0 comments:

Post a Comment

 
TOP